जयपुर: सवाई मानसिंह अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीज की हुई मौत

जयपुर में शुक्रवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में भीषण आग लगने से एक मरीज की मौत होने की सूचना मिली है...

जयपुर: सवाई मानसिंह अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीज की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

जयपुर में शुक्रवार को सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Man Singh Hospital) में भीषण आग लगने से एक मरीज की मौत होने की सूचना मिली है. मृतका के परिजन ने इसकी जानकारी दी. मृतका की पहचान बाबा देवी के रूप में हुई है. वह मस्तिष्क संबंधी विकार की शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती थीं.

उनके परिजनों ने मीडिया को बताया कि मरीज के वार्ड में आग लगने के बाद उन्हें दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा था. इस दौरान दम घुटने की वजह से उनकी मौत हुई है. वहीं, फिलहाल आधिकारिक तौर पर मरीज की मौत की पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर : कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन और जनरेटर रूम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

अस्पताल के निचले तल पर तड़के करीब तीन बजे के आसपास आग लगी. आग ने अस्पताल के पहले और दूसरे तल को भी जल्द ही अपनी चपेट में ले लिया. सुबह छह बजे आग पर काबू पाया गया. मरीजों को तत्काल दूसरी जगह स्थानांतरित करने की बात कहते हुए मुख्य दमकल अधिकारी जगदीश फुल्वारी ने बताया कि, आईसीयू के पास वार्ड में करीब 60 मरीज थे. आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है.


संबंधित खबरें

Shimla Fire Video: शिमला में एक इमारत में लगी भीषण आग, कड़ी मशकक्त के बाद पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं

J&K Fire Breaks: जम्मू, कश्मीर के कठुआ में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

Ghaziabad: झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई सिलेंडर हुए ब्लास्ट, फायर ब्रिगेड काबू पाने में जुटी

इजरायल और मिस्र के सुरक्षा अधिकारियों ने गाजा में युद्धविराम समझौते पर चर्चा की

\