मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के स्लम में आग लगने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आग लगने को लेकर ताजा खबर मुंबई के मलाड इलाके से है. जहां एक झुग्गी- झोपड़ी इलाके में आग लग गई है. आग लगने के बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग के अधिकारियों को दिया. जिसके बाद आनन- फानन में दमकल विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में लग गए है.
आग लगने के बाद स्लम से निकलता धुआं
Fire breaks out in a slum in Mumbai's Malad. Four fire tenders present at the spot pic.twitter.com/41CC7IJUbX
— ANI (@ANI) December 9, 2018
बता दें कि मुंबई के झुग्गी- झोपड़ी में आग लगने का यह पहला मामला नहीं इसके पहले दो बार से अधिक मुंबई के बांद्र इलाके और अभी हाल ही की बात है मुंबई के आरे कॉलोनी में देर शाम भीषण आग लग गई थी. फिलहाल मुंबई के मलाड इलाके में लगी आग के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग किन कारणों से लगी है.