दिल्ली: पंजाबी बाग के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची

देश की राजधानी दिल्ली स्थित पंजाबी बाग इलाके में आग लगने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार पंजाबी बाग इलाके में स्थित एक गोदाम में शनिवार को अचानक आग लग गई. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर 22 दमकल की गाड़ियां (22 Fire Tenders) पहुंची है और राहत बचाव कार्य जारी है.

दिल्ली: पंजाबी बाग के गोदाम में लगी भीषण आग (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली स्थित पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) इलाके में आग लगने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार पंजाबी बाग इलाके (Punjabi Bagh Area) में स्थित एक गोदाम में शनिवार को अचानक आग लग गई. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर 22 दमकल की गाड़ियां (22 Fire Tenders) पहुंची है और राहत बचाव कार्य जारी है. दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

खबर है कि एक ट्रांसपोर्ट गोदाम में आग लगी है. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. इस हादसे अबतक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आयी है. यह भी पढ़े-AIIMS Fire: भीषण आग के बाद अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट सौंपेगी फोरेंसिक टीम

गौरतलब है कि इससे पहले देश के वीवीआईपी अस्पताल  एम्स (AIIMS) में आग लगने की खबर पिछले महीने सामने आयी थी.  इस दौरान  फायर ब्रिगेड की 39 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए करीब 5 घंटे के बाद आग पर काबू पाया था. उसके बाद इस मामले को लेकर एफआईआर (FIR) भी दर्ज हुई थी. क्योंकि एम्स के जिस इमारत में आग लगी है, उसके पास नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं था.

Share Now

\