नोएडा, 6 अप्रैल : नोएडा के सेक्टर 26 में एक अनाथ आश्रम में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और आश्रम से 16 बच्चों और उनके तीन केयरटेकर को सकुशल बाहर निकाला. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 26 के सी 21 में शुक्रवार रात करीब 2.31 बजे फायर विभाग को आग लगने की सूचना मिली. आग रामकृष्ण विवेकानंद मिशन के अनाथ आश्रम में आग लगी थी. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: गाजियाबाद में पीएम मोदी का रोड शो आज, एसपीजी ने डाला डेरा, चार हजार पुलिस कर्मी तैनात
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दाे गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. आग आश्रम के स्टोर रूम में लगी थी. वहां काफी धुंआ भर गया था और आग धीरे-धीरे फैल रही थी.
सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया की फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को बुझा दिया. उन्होंने बताया कि अनाथालय में रह रहे सभी 16 बच्चों व तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.