नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने फेसबुक पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, दर्ज हुई FIR

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ यूपी के मुजफ्फरनगर शहर में रविवार को एक FIR दर्ज कराई गई. अयाजुद्दीन के एक फेसबुक पोस्ट की वजह से उनके खिलाफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्य भरत कुमार ने यह कंप्लेंट दर्ज कराई

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई (Photo Credits : Facebook and ANI )

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ यूपी के मुजफ्फरनगर शहर में रविवार को एक FIR दर्ज कराई गई. अयाजुद्दीन के एक फेसबुक पोस्ट की वजह से उनके खिलाफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्य भरत कुमार ने यह कंप्लेंट दर्ज कराई. भरत कुमार की माने तो अयाजुद्दीन ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. यह मामला बुढ़ाना पुलिस थाने में आईपीसी धारा 153 और आईटी ऐक्ट के तहत दर्ज किया गया है. दरअसल, अयाजुद्दीन ने भगवान शिव की एक आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की थी.

नवाजुद्दीन के भाई अयाजुद्दीन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि, "एक व्यक्ति ने भगवान शिव की एक आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी. मैंने उस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'आपको इस तरह की फोटो फेसबुक पर शेयर नहीं करनी चाहिए जिसकी वजह से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे.' पर मेरे खिलाफ ही केस दर्ज कर दिया गया. मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों की जांच होनी चाहिए."

बुढ़ाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद उचित कारवाई की जाएगी. अभी तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. इससे पहले भी नवाजुद्दीन का परिवार गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में रहा है. कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया था

Share Now

\