हेयर ड्रेसर Jawed Habib के खिलाफ एफआईआर दर्ज, महिला के बालों पर थूकने का मामला

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद, महिला पूजा गुप्ता का घटना बताते हुए एक और वीडियो भी वायरल हो गया.

Jawed Habib (Photo Credits : Twitter)

मुजफ्फरनगर, 7 जनवरी : हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद, महिला पूजा गुप्ता का घटना बताते हुए एक और वीडियो भी वायरल हो गया. महिला ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह हबीब से फिर कभी बाल नहीं कटवाएगी.

वीडियो 3 जनवरी को हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा आयोजित एक सेमिनार का था. वीडियो में हबीब दर्शकों से कहते सुनाई दे रहे हैं, 'अगर पानी की कमी है तो लार का इस्तेमाल करें.' गुप्ता की शिकायत पर मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का कहर, रेलवे स्टेशनों पर हो रही यात्रियों की रैंडम जांच

पुलिस ने कहा कि हबीब पर भारतीय दंड संहिता और महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा 355 (किसी व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल, अन्यथा गंभीर उकसावे) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हेयर स्टाइलिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो में घटना के लिए माफी मांगी है.

Share Now

\