Prayagraj UPPSC Student Protest: यूपी के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग (UPPSC) के कार्यालय के बाहर 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है. ये छात्र आयोग की नीतियों और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. छात्र कैंडल और मोबाइल टॉर्च जलाकर अपनी आवाज उठा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ''न बटेंगे, न हटेंगे, जुड़ेंगे और जीतेंगे'' के नारे वाली तख्तियां ली हुई है. उनका कहना है कि जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिलता, तब तक वे यहां से नहीं हटेंगे. रात में प्रदर्शन स्थल पर पुलिस, PAC और RAF की तैनाती कर दी गई है और वज्र वाहन भी पहुंच चुका है.
रात में डीएम और सचिव के बीच वार्ता हुई, लेकिन वार्ता विफल रही. इसके बाद, सुबह डीएम रविंद्र और पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने फिर से छात्रों से बात करने की कोशिश की.
ये भी पढें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज में सीएम योगी के ग्रीन और स्वच्छ महाकुंभ के संकल्प को किया जा रहा साकार
UPPSC ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे 10 छात्रों पर FIR
प्रयागराज में #UPPSC ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों पर FIR. इसमें अभिषेक शुक्ला, राघवेंद्र व 10 अज्ञात छात्र हैं.
आरोप है कि इन्होंने दृष्टि कोचिंग का बोर्ड, सरकारी बैरियर तोड़ दिया.
आज ही मंत्री OP राजभर ने आंदोलन के सूत्रधार सपा वाले बताए हैं.#UPPSC_No_Normalisation pic.twitter.com/IpY6mGURtM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 12, 2024
छात्रों ने मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर किया प्रदर्शन
#मोबाइल फ़्लैश लाइट प्रदर्शन !! 📢
उत्तर प्रदेश के #प्रयागराज ज़िले में बेरोजगार अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन रातभर जारी रहा
यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर हज़ारों स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर रात भर डटे रहे.#आयोग भी अपनी प्रणाली पर डटा हुआ है और किसी तरह के बदलाव के लिए तैयार pic.twitter.com/U0u8dTC9SC
— प्रभंजन कुमार तिवारी / Prabhanjan Kumar Tiwari (@prabhanjan967) November 12, 2024
UPPSC कार्यालय के बाहर जारी है छात्रों का प्रदर्शन
प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र लगातार दूसरे दिन आधी रात को लोक सेवा आयोग के सामने डेरा डाल के डेट हुए हैं। अध्यक्ष संजय श्रीनेत के गुमशुदा होने का पोस्टर भी चश्पा कर रखा है, लेकिन यह सरकार और सरकार के अफसर आधी रात को चैन की नींद सो रहे हैं...
युवा यदि सो गया तो देश भी सो जाएगा।… pic.twitter.com/Sy5sjoouxT
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) November 12, 2024
इस प्रोटेस्ट में शामिल अब तक 12 छात्रों पर FIR दर्ज की गई है, जिनमें अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र के नाम शामिल हैं. आरोप है कि इन छात्रों ने दृष्टि कोचिंग का बोर्ड और सरकारी बैरियर तोड़ दिए थे. वहीं, मंत्री ओपी राजभर ने इस आंदोलन के पीछे सपा का हाथ होने का आरोप लगाया है. वहीं, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया है.
दरअसल, छात्रों का गुस्सा पीसीएस और आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाओं को एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के फैसले के खिलाफ है. छात्रों ने स्पष्ट रूप से नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) के फैसले को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. छात्रों की मांग है कि परीक्षा सिर्फ दो दिन की हो और उसे सरल बनाया जाए, ताकि उनका हक बच सके.