नवादा (बिहार): बिहार के नवादा जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ड्राइवर पर आरोप है कि उसने 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी थी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यह घटना दो दिन पहले, यानी मंगलवार की है. राहुल गांधी अपनी यात्रा के सिलसिले में भगत सिंह चौक से गुजर रहे थे. इसी दौरान भीड़ में मौजूद एक पुलिस कांस्टेबल अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गया और उसे टक्कर लग गई.
नवादा के एसपी (पुलिस अधीक्षक) अभिनव धीमान ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, "हां, ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और आगे की जानकारी सही समय पर दी जाएगी."
STORY | FIR against driver of Rahul’s vehicle after Bihar Police constable hit during 'Voter Adhikar Yatra'
READ: https://t.co/fIw3KGPp5f pic.twitter.com/yWeMeprmlI
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2025
यह घटना उस समय हुई जब राहुल गांधी अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' के तहत नवादा में थे. इस यात्रा का मकसद लोगों को उनके वोटिंग के अधिकारों के बारे में जागरूक करना है.













QuickLY