मोदी सरकार 17 मई से नया ट्रैकिंग सिस्टम केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR) लॉन्च करने जा रही है. इस ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए लोग अपने गायब या चोरी हो चुके मोबाइल फोन का पता लगा सकेंगे, या उसे ब्लॉक कर सकेंगे. विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के मौके पर 17 मई को सरकार नया पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट संचारसाथी डॉट इन लॉन्च करने जा रही है. How To Block UPI Apps: फोन चोरी या खो जाने पर Paytm, Google Pay, Phone Pe को कैसे करें ब्लॉक?, जानें आसान तरीका.
यह नया पोर्टल लाखों लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मदद करेगा. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव 17 मई को संचार साथी पोर्टल का आधिकारिक तौर पर अनावरण करेंगे. यह पोर्टल पूरे देश में उपलब्ध होगा और सभी दूरसंचार सर्किलों से जुड़े खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को टैक करेगा.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि अभी तक यह पोर्टल केवल दिल्ली और मुंबई सर्किलों कार्य कर रहा है. अब तक इस पोर्टल की मदद से 4,70,000 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा चुका है. साथ ही, इस पोर्टल के माध्यम से 2,40,000 से अधिक मोबाइल फोन को ट्रैक किया गया है. इसके अलावा पोर्टल के जरिए करीब 8,000 फोन भी बरामद किए गए हैं.
इस पोर्टल की मदद से यूजर्स अपने सिम कार्ड नंबर तक भी पहुंच सकते हैं और अगर किसी को मालिक की आईडी के माध्यम से सिम का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसे ब्लॉक कर सकते हैं.