नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली(Former Finance Minister Arun Jaitley) के निधन के बाद उनका पार्थिव शव लोगों के अंतिम दर्शन के लिए भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर रखा गया था. जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने जेटली को श्रद्धांजलि दी. लोगों के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है. उनके अंतिम सफर के यात्रा के सभी दल के नेता मौजूद है.
दिवंगत अरुण जेटली का शव दिल्ली के निगम बोध घाट पहुंचने के बाद उनका अंतिम संस्कार दोपहर करीब 2:30 बजे पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अंतिम यात्रा में बड़े पैमाने पर लोग शामिल हुए हैं. शामिल लोगों में बीजेपी के कार्यकता बीच-बीच में दिवंगत अरुण जेटली के सम्मान में नारे लगा रहे हैं कि ‘जब तक सूरज चांद रहेगा जेटली तेरा नाम रहेगा’ तथा ‘जेटली जी अमर रहें’. यह भी पढ़े: अरुण जेटली बीजेपी और PM मोदी के कहे जाते थे संकटमोचक, हर जटिल मुद्दे को सुलझाने में हासिल थी महारत
अरुण जेटली के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार आज कर दिया जाएगा. इस बीच पीएम मोदी विदेश दौरे पर बहरीन में हैं. प्रधानमंत्री वहीं से ही ट्वीट करके कहा मैंने खास दोस्त खो दिया, जिन्हें दशकों से जानने का सम्मान मुझे प्राप्त था. मुद्दों पर उनकी समझ बहुत गहरी थी. वह हमें अनेक सुखद स्मृतियों के साथ छोड़ गए.
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के चलते दिल्ली के एम्स अस्पताल में शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद निधन हो गया. उन्हें एम्स अस्पताल में इलाज के लिए नौ अगस्त को भर्ती करवाया गया था वे 66 साल के थे.