जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद ने लिया हिंसक रूप, तीन की मौत दो घायल

जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद ने शुक्रवार की रात भयावह रूप ले लिया और विवाद के चलते तीन लोगों की हत्या कर दी गई तथा दो लोग घायल हो गए. जमीन का यह विवाद तीस वर्ष से अधिक पुराना है जिसको लेकर आये दिन दोनों पक्षों में झगड़ा होता था.

क्राइम सीन (Photo Credits : IANS)

जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद ने शुक्रवार की रात भयावह रूप ले लिया और विवाद के चलते तीन लोगों की हत्या कर दी गई तथा दो लोग घायल हो गए.

हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. जमीन का यह विवाद तीस वर्ष से अधिक पुराना है जिसको लेकर आये दिन दोनों पक्षों में झगड़ा होता था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक ही गांव के रहने वाले टुनटुन चौहान है और शिवचंद चौहान के बीच पिछले 30 सालों से जमीन का विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आधी रात के वक्त टुनटुन चौहान अपने साथियों के साथ शिवचदं चौहान के घर धारदार हथियार लेकर पहुंचा और वहां सो रहे शिवचंद चौहान के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें : आजादी की 75वीं वर्षगांठ से पहले सांसदों को बड़ा तोहफा, मंत्रियों की तर्ज पर संसद भवन में मिलेगा अलग कमरा

इस हमले में शिवचंद चौहान (35) और उसकी पत्नी गीता चौहान (30) की मौत हो गई. साथ ही शिवचंद चौहान के पिता देवी चौहान (60) और बेटा राज चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए.

परिवार के अन्य सदस्यों ने टुनटुन और उसके साथियों को हमला करते देख शोर मचाना शुरु कर दिया जिससे गांव वाले इकठ्ठा हो गये और हमलावरों को घेर लिया. दो हमलावर फरार होने में कामयाब हो गये लेकिन गांव वालो ने टुनटुन चौहान को पकड़ लिया.

गांव वालों ने टुनटुन चौहान की लाठी-डंडों से पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया. एक ही गांव के तीन लोगों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहाना नंदलाल ने बताया कि गांव में जमीन के विवाद को लेकर तीन लोगों की हत्या हुई है. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Share Now

\