कोरोना वायरस से जंग: महाराष्ट्र में मास्क और सैनिटाइजर स्टॉक के बाहर, सरकार द्वारा तय दाम पर बेचने को तैयार नहीं फार्मासिस्ट
स्टॉक के बाहर मास्क और सैनिटाइजर (Photo Credits: ANI)

Fight Against Coronavirus: भारत के सभी राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र कोविड-19 (COVID-19) से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां अब तक 125 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना वायरस  (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) लागू करने के पहले से ही महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार द्वारा राज्य के सभी जिम, स्विमिंग पूल, मॉल, बस और ट्रेनों समेत कई सार्वजनिक स्थानों को बंद किया गया है. कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए अधिकांश लोग मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. एकाएक हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) और फेस मास्क (Face Mask) की बढ़ती मांग के चलते इनकी कालाबाजारी भी जोरों पर है. आलम तो यह है कि राज्य में मास्क और सैनिटाइजर स्टॉक के बाहर बताया जा रहा है.

नागपुर (Nagpur) के एक फार्मासिस्ट (Pharmacist) का कहना है कि हमारे लिए यह संभव नहीं है कि हम 13-14 रुपए में मास्क खरीदें और इसे 10 रुपए में बेचें, इसलिए कि बाजार में फेस मास्क की कमी है. उन्होंने कहा कि बाजार में इसकी कालाबाजारी जारी है. सरकार को कुछ नियम लाने चाहिए ताकि आम जनता के लिए मास्क आसानी उपलब्ध हो सके.

देखें ट्वीट-

दरअसल, बाजार में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की कमी है. इस पर फार्मासिस्ट का कहना है कि सैनिटाइजर को सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर बेचा जा रहा है, लेकिन वितरक 13-14 रुपए से कम दाम में मास्क देने को तैयार नहीं हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus In Maharashtra: डोंबिवली का एक 25 वर्षीय शख्स COVID-19 पॉजिटिव, तुर्की से लौटने के बाद 1000 मेहमानों के बीच शादी समारोह में हुआ था शामिल

गौरतलब है कि शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है. इनमें 66 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मुंबई से सटे डोंबिवली में एक 25 वर्षीय शख्स में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जो हाल ही में में तुर्की की यात्रा से लौटा था और एक शादी समारोह में शामिल हुआ था, जिसमें तकरीबन 1000 मेहमान मौजूद थे.