भंडारा, महाराष्ट्र: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो सामने आते है. जिसमें कई वीडियो मारपीट के होते है. ऐसा ही एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की ये ' सरकारी कर्मचारी है या फिर सड़क के मवाली.
ये वीडियो महाराष्ट्र के भंडारा जिले के साकोली एसटी बस स्टैंड का है. जहां पर एसटी अधिकारी और एसटी बस ड्राइवर के बीच मारपीट हो रही है. बस स्टैंड पर दोनों के बीच मारपीट हो रही है. इस दौरान एक कर्मचारी दुसरे की छाती पर बैठकर उसको पीट रहा है.
हालांकि इस दौरान दुसरे कर्मचारी दोनों को अलग करते है. जानकारी के मुताबिक़ बस की ट्रिप क्रम के अनुसार लगाने की बात को लेकर अधिकारी और एसटी बस के ड्राइवर के बीच मारपीट हुई. इन दोनों कर्मचारियों के बीच मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े:Fight Between Conductor And Passenger: चलती बस में कंडक्टर और यात्री के बीच टिकट को लेकर जमकर मारपीट, नांदेड जिले की घटना-Video
बस स्टैंड पर कर्मचारियों के बीच मारपीट
भंडारा : सध्या समाज माध्यमांवर एक व्हिडिओ व्हायरल होत आहे त्यात बस चालक आणि एसटी अधिकाऱ्यांमध्ये फ्री स्टाईल हाणामारी झालेली दिसत आहे. pic.twitter.com/KsaDDxmGCR
— Chaitanya S. Sudame (@SudameChaitanya) October 21, 2024
एसटी ड्राइवर का नाम पंकज काटनकर है तो वही एसटी अधिकारी का नाम प्रदीप करंजेकर बताया जा रहा है. पहले दोनों में थोडा बहुत विवाद हुआ, लेकिन बाद में ये विवाद बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @SudameChaitanya नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.