Chennai Shocker: नशीला पदार्थ देकर महिला टीचर से दुष्कर्म, स्कूल की प्रधानाध्यापिका गिरफ्तार

चेन्नई के इंजम्बक्कम इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 40 वर्षीय स्कूल की प्रधानाध्यापिका को 22 वर्षीय महिला शिक्षिका के साथ कथित तौर पर यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Chennai Shocker: नशीला पदार्थ देकर महिला टीचर से दुष्कर्म, स्कूल की प्रधानाध्यापिका गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo : X)

Chennai Shocker: चेन्नई के इंजम्बक्कम इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 40 वर्षीय स्कूल की प्रधानाध्यापिका को 22 वर्षीय महिला शिक्षिका के साथ कथित तौर पर यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शिकायत के अनुसार, प्रधानाध्यापिका ने आगामी अर्धवार्षिक परीक्षाओं पर चर्चा करने के लिए शिक्षिका को अपने घर बुलाया था. इस दौरान, प्रधानाध्यापिका ने कथित तौर पर शिक्षिका को एक पेय पदार्थ दिया जिससे वह बेहोश हो गई. जब शिक्षिका को होश आया, तो उसने कथित तौर पर खुद को अर्धनग्न पाया और उसके शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, परेशान शिक्षिका ने घटना की सूचना तिरुवनमियुर महिला पुलिस स्टेशन में दी. उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.

ये भी पढें: Palghar Rape Case: पालघर में आठ वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, पूर्व सरपंच का बेटा गिरफ्तार

जांच से पता चला कि प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका पिछले दो सालों से निजी तौर पर मिल रही थीं. घटना वाले दिन प्रधानाध्यापिका ने कथित तौर पर शिक्षिका को अपने घर में बंद कर दिया, जहां उसका यौन उत्पीड़न हुआ. इसके बाद शिक्षिका को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसे रोयापेट्टा सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. आगे की जांच में पता चला कि नशे में धुत होकर प्रधानाध्यापिका ने कथित तौर पर शिक्षिका को शारीरिक नुकसान पहुंचाया था.

हालांकि, प्रधानाध्यापिका को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया. बताया जा रहा है कि उन पर गैर-गंभीर धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे. फिलहाल, घटना की जांच जारी है.

ये भी पढें: Bihar Minor Rape Case: बिहार के बेतिया में ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

महिला एवं बाल हेल्पलाइन नंबर:

चाइल्डलाइन इंडिया – 1098; गुमशुदा बच्चे और महिलाएं – 1094; महिला हेल्पलाइन – 181; राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 112; हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 7827170170; पुलिस महिला और वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन – 1091/1291.

Share Now

संबंधित खबरें

Bengaluru Stampede: कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार, कहा- विराट कोहली के वीडियो ने बढ़ाई भीड़

Kal Ka Mausam, 17 July 2025: कल इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

Air India का बड़ा ऐलान, 1 अगस्त से फिर शुरू होंगी कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद लगाया था सेफ्टी पॉज

Rajasthan Road Accident: तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से हुआ घायल, राजस्थान के जालौर से वीडियो आया सामने;VIDEO

\