पाकिस्तान में इंडियन एयरफोर्स के पायलट की रिहाई के लिए, पूर्व प्रधानमंत्री की पोती फातिमा भुट्टो ने उठाई आवाज

बता दें कि पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय सीमा में आकर बमबारी किया था. जिसका करारा जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना पाक के एक फाइटर विमान को भी ध्वस्त कर दिया. लेकिन इस हमले के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने एक पायलट को पकड़ लिया

फातिमा भुट्टो ( फोटो क्रेडिट - facebook PTI )

पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के पायलट को वापस भारत भेजने की मांग उठने लगी है. पाक नेता जुल्फिकार भुट्टो की पोती फातिमा भुट्टो (Fatima bhutto) ने मांग किया है. उन्होंने भारतीय पायलट की रिहाई के लिए ट्वीट कर लिखा है कि मैं और मेरे साथ पाकिस्तान के कई युवा हैं जो चाहते हैं कि पाकिस्तान की सरकार पायलट को भारत वापस भेंज दें. उन्होंने लिखा कि मानवता और प्रतिष्ठा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के एक संकेत के तौर हमें यह कदम उठान चाहिए.

बता दें कि पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय सीमा में आकर बमबारी किया था. जिसका करारा जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना पाक के एक फाइटर विमान को भी ध्वस्त कर दिया. लेकिन इस हमले के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने एक पायलट को पकड़ लिया, जिसके बाद से अब उस पायलट को छुड़ाने के लिए पाक में मुहीम शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान अपने ही घायल पायलट को समझ बैठा IAF का जवान, अब दुनिया हंस रही है

गौरतलब हो कि भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए 27 फरवरी की सुबह पाक की वायुसेना ने सीमा में आकर आतंकियों की मौत का बदला सेना से लेने गलती किया. जिसका करारा जवाब इंडियन एयरफोर्स ने दिया और एक पाक सेना की विमान को मार गिराया. लेकिन जिसके बाद पाक ने दावा कि उसने IAF के दो पायलट को पकड़ा है. लेकिन यहां भी पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हुई क्योंकि उन्होंने अपने घायल पायलट को भारत का बताया था.

Share Now

\