भिंड/भोपाल, 17 अगस्त : मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे की गाहे बागाहे पोल खुलती रहती है. नया मामला भिंड जिले का है, जहां एक बेटे को अपने पिता के उपचार के लिए अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो वह पिता को हाथ ठेले से छह किलोमीटर अस्पताल तक ले गया. यह तस्वीर कांग्रेस ने जारी कर सरकार पर तंज कसा है. मामला भिंड जिले के मारपुरा गांव का बताया जा रहा है. यहां के हरी नाम के व्यक्ति के पिता की मंगलवार को तबियत बिगड़ी, उसकी माली हालत अच्छी नहीं है और उसने पिता को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस के लिए फोन लगाया, मगर एंबुलेंस नहीं पहुंची. इसके बाद हरी अपने पिता को हाथ ठेले पर ही दबोह अस्पताल ले गया. उसके गांव से दबोह की दूरी पांच से छह किलोमीटर बताई जा रही है.
Unable to get ambulance, a man had to carry ailing father on a haath thela (hand drawn cart) to hospital in Lahar area of MP's Bhind district. @NewIndianXpress @TheMornStandard @santwana99 pic.twitter.com/3WQxYWhcM3
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) August 16, 2022
हाथ ठेले पर मरीज को ले जाते हुए एक तस्वीर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट पर जारी करते हुए लिखा है, "यह है शिवराज सरकार का 18 वर्ष का विकास और स्वास्थ्य सिस्टम. भिंड जिले में एक मजबूर बेटे ने एंबुलेंस के लिये कई फोन लगाये, नहीं आयी तो छह किमी ठेले पर ही पिता को ले गया अस्पताल." यह भी पढ़ें : कहीं और जाओ लेकिन पत्नी और बच्चों को तंग मत करो : मद्रास उच्च न्यायालय
ज्ञात हो कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग को लेकर कई ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं जो विभागीय गड़बड़ियों का खुलासा करती हैं. अभी हाल ही में अनूपपुर की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें एंबुलेंस न मिलने पर मां के शव को उसके बेटे मोटरसाइकिल पर बांध कर 80 किलोमीटर दूर अपने गांव ले गए थे.