PUBG Addiction: पब्जी गेम खेलने से मना करने पर बेटे ने रेता पिता का गला

मेरठ जिले में पिता ने बेटे को पब्जी खेलने से मना किया तो उसने अपने पिता का चाकू से गला रेत दिया. इस हमले से पिता को गंभीर चोटें आई हैं, इसके बाद अमीर नाम के शख्स ने खुद को चाकू घोप लिया. पिता और पुत्र दोनों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

पबजी गेम (Photo Credit: Unsplash)

मेरठ जिले में पिता ने बेटे को पब्जी खेलने से मना किया तो उसने अपने पिता का चाकू से गला रेत दिया. इस हमले से पिता को गंभीर चोटें आई हैं, इसके बाद अमीर नाम के शख्स ने खुद को चाकू घोप लिया. पिता और पुत्र दोनों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. खबरों के मुताबिक, यह घटना जिले के खरखौदा शहर के जमनानगर में गुरुवार को हुई थी, लेकिन पुलिस को इसकी तुरंत सूचना नहीं दी गई थी. लड़के ने अपने पिता इरफान पर तब हमला किया, जब उन्होंने उसे लंबे समय तक पब्जी खेलने से मना कर दिया. यह भी पढ़ें: मुंबई: बड़े भाई ने PUBG खेलने से किया मना, छोटे भाई ने कैंची घोपकर कर दी हत्या

पिता की आलोचना से परेशान होकर, आमिर ने चाकू उठाया और अपने पिता की गर्दन पर कई बार वार किया. बाद में, उसने खुद की भी गर्दन पर चाकू से वार किया. सर्किल ऑफिसर देवेश सिंह ने कहा कि लड़के ने अपने पिता की गर्दन काट दी, जब उन्होंने उसे पब्जी गेम खेलने से मना किया. बाप बेटे दोनों की हालत गंभीर है. इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा ने कहा कि युवक के परिवार ने कहा कि वह नशे का आदी था और उसका इलाज चल रहा था. यह भी पढ़ें: PUBG Not Banned: भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित 59 चीनी ऐप्स की सूची में पब्जी शामिल नहीं, सोशल मीडिया पर गेमिंग एप्लिकेशन के बैन को लेकर उड़ी अफवाहें

बता दें कि पब्जी गेम की लत ने कई लोगो की जान ले ली है. इस गेम की वजह से अक्सर परिवारों में कलह या मौत की वजह सामने आती रहती है. पब्जी गेम की लत की वजह से युवाओं का भविष्य अंधकार में है. भारत सरकार द्वारा इस गेम पर बैन लगाए जाने के बाद भी इसे खेला जा रहा है.

Share Now

\