महाराष्ट्र: बेटी की निर्दयता से पीटे जाने से गुस्साए ससुर ने दामाद का पीट-पीटकर की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : PTI )

मुंबई: महाराष्ट्र के एक गांव में बेटी को निर्दयता से पीटे जाने से गुस्साए एक व्यक्ति ने शनिवार को पहले अपने दामाद को बांध दिया और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. कुपवड एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, घटना करीब आधी रात को हुई, जब गीतांजलि और उसका पति दयनेश्वर बामने किसी धार्मिक उत्सव के लिए बासारगी गांव से आए हुए थे. अचानक दंपति में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और बामने ने गीतांजलि को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.

गीतांजलि के पिता अन्ना शिंदे ने यह देख बामने को पकड़ लिया और एक खंभे से बांध दिया। उसके बाद उसने बामने की लात-घूसों और एक छड़ी से पिटाई शुरू कर दी. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में 2 बुजुर्ग महिलाओं की हुई हत्या, बंद कमरे में मिला शव

खुद को बचा पाने में असमर्थ बामने नीचे गिर गया और उसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जबकि गीतांजलि को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिंदे को रिमांड पर लेने के लिए एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.