Farmers Protest: किसानों के समर्थन में कल उपवास रखेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, लोगों से की ये अपील
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) को विपक्षी पार्टियों में आम आदमी पार्टी (AAP) का भी समर्थन मिला हैं. किसान नेता अपनी मांगो को लेकर कल भूख हड़ताल करने जा रहे हैं. किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए कल पूरे देश में 'आप' कार्यकर्ता सामूहिक उपवास रखेंगे. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal)  ने रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि किसानों ने कल एक दिन के उपवास का ऐलान किया है. देश की जनता से मेरी अपील की है कि किसानों के समर्थन में सब लोग एक दिन का उपवास रखें. मैं भी कल उनके साथ एक दिन का उपवास रखूंगा.

केजरीवाल ने कहा मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करता हूं कि वो भी किसानों की इन मांगों के समर्थन में उपवास रखें. ऐसे सभी लोग जो दिल से किसानों के साथ हैं पर अपनी व्यस्तता के कारण बॉर्डर पर नहीं जा पाए, उनको अब मौका मिला है. वो भी एक दिन का उपवास ज़रूर रखें. यह भी पढ़े: Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही ये बात

वहीं किसानों के समर्थन में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि किसानों के समर्थन कल आम आदमी पार्टी सामूहिक उपवास रखेंगी. आप विधायक, पार्षद और पदाधिकारी सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पार्टी मुख्यालय पर किसान आंदोलन के समर्थन में सामूहिक उपवास रखेंगे. उन्होंने कहा बीजेपी की मोदी सरकार ने माना है कि तीनों कृषि कानूनों में कमियां हैं. जब सरकार ने खुद माना है कि कानून में संशोधन की जरूरत है तो फिर इसे वापस लेने में क्यों हिचकिचा रहे हैं?