Farmers Protest: दिल्ली में किसानों को इंट्री मिलने के बाद भी मैदान या सड़क पर मंथन जारी, कुछ अभी टीकरी बॉर्डर पर ही हैं डटे
किसान बॉर्डर डटे ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- कृषि कानूनों के विरोध (Farmers Protest) में दिल्ली कूच कर रहे हरियाणा-पंजाब के किसानों को राजधानी में प्रवेश करने की इजाजत तो मिल गई है. दिल्ली पुलिस के बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने के बावजूद प्रदर्शनकारी किसान अभी भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. लेकिन दिल्ली से सटे बॉर्डर पर अभी बड़ी संख्या में किसानों का हुजूम उमड़ा हुआ है. वहीं, टिकरी बॉर्डर पर जमा प्रदर्शनकारी किसान के मद्देनजर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार किसानों की एक आज महत्वपूर्ण मीटिंग होनी है. उसके बाद साफ हो जाएगा कि किसान दिल्ली में इंट्री करेंगे कि सड़कों पर भी अपना आंदोलन जारी रखंगे.

किसानों का आंदोलन अब सियासी रंग लेने लगा है. बीजेपी के नेता दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदर्शन कर रहे किसान 3 दिसंबर को बुलाया है, पहले भी बुलाया था. परन्तु कांग्रेस राजनीति करना चाहती है, किसानों के कंधे पर आगे बढ़ना चाहती है, कांग्रेस की ये दोहरी नीति है, ये कभी भी चलने वाली नहीं है. जबकि कांग्रेस ने केंद्र पर तंज कसकर कहा है कि जल्द से जल्द किसानों से सरकार बात करे और इस समस्या का हल निकालें. वहीं किसानों पर वाटर कैनन और आंसू गोले दागे जाना का विरोध भी किया है. Farmers Protest against Centre's Farm laws: निरंकारी मैदान में किसानों की व्यवस्था जारी, बड़े-बड़े राजनीतिक बैनर लगाए गए.

ANI का ट्वीट:- 

किसानों का आंदोलन जारी:-

बता दें कि दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर पर तमाम व्यवस्थाएं कर दी गई हैं. पुलिस को अब इंतजार है और और किसानों से अपील की गई है कि वो सिंधु बॉर्डर से बुराड़ी ग्राउंड पहुंचे. वहीं कुछ किसानों का कहना है कि वे हरियाणा में फंसे किसानों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कई किसानों का कहना है कि वे या तो रामलीला मैदान जाना चाहते हैं या प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर जाना चाहते हैं.