Farmers Protest: दिल्ली में ठंड के कोहराम के बावजूद टस से मस ना हुए किसान, राजधानी के बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी
मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है. सरकार के साथ अगले दौर की बातचीत 4 जनवरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में होनी है. इससे पहले हुई बैठक में केंद्र ने किसानों की दो मांगे मान ली है. राजधानी दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप जारी है. बावजूद इसके किसान टस से मस नहीं हुए हैं और उनका विरोध प्रदर्शन जारी है.
नई दिल्ली, 2 जनवरी 2021. मोदी सरकार (Modi Govt) के नए कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली (Delhi) में जारी है. सरकार के साथ अगले दौर की बातचीत 4 जनवरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में होनी है. इससे पहले हुई बैठक में केंद्र ने किसानों की दो मांगे मान ली है. राजधानी दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप जारी है. बावजूद इसके किसान टस से मस नहीं हुए हैं और उनका विरोध प्रदर्शन जारी है.
बता दें कि नए साल के पहले दिन दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर ठंड के कारण एक 57 साल के किसान की मौत हो गई. इस किसान का नाम गलतान सिंह बताया गया है, गलतान यूपी के बागपत जिले का रहने वाला था. ठंड ने भी किसानों के हौसलों को पस्त नहीं किया है. दरअसल किसान पूरा मन बनाकर आए हुए हैं कि जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाएगा तब तक वह हटने को तैयार नहीं है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: 4 जनवरी को सरकार के साथ वार्ता विफल होने पर किसान आंदोलन होगा तेज, बनाया ये प्लान
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में नए साल के मौके पर शीत लहर के कारण तापमान 1.1 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके साथ ही बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ 41 सदस्यीय किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने बैठक की थी. इस दौरान केंद्र ने किसानों की चार में से दो मांग मां ली है.