नई दिल्ली:- कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान अपने आंदोलन के क्रम में दिल्ली की सीमाओं तक आ पहुंचे हैं. किसान अपनी मांगो पर अडिग हैं. किसानों के दिल्ली-मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किसानों को दिल्ली में इंट्री की इजाजत दे दी है. प्रदर्शनकारी किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में बुराड़ी क्षेत्र में निरंकारी समागम मैदान में विरोध करने की अनुमति होगी. दरअसल, बड़ी संख्या में हरियाणा और पंजाब के किसान दिल्ली बॉर्डर पर हैं। ये किसान राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करना चाहते हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस उन्हें गुरुवार से ही रोके रखी है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार से किसानों की अस्थाई जेल के लिए 9 स्टेडियम की मांग की थी. लेकिन दिल्ली सरकार ने नामंजूर कर दिया.
बता दें कि पंजाब और हरियाणा से आ रहे हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर और अड़े हुए हैं. जिन्हें दिल्ली पुलिस पहले अंदर नहीं आने दे रही थी. इस दौरान कई जगहों पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले तक दागे लेकिन इस किसान अपनी मांग फिर भी अड़े रहे. वहीं, अब उन्हें निरंकारी समागम मैदान में जाने की अनुमति मिल गई है. इस दौरान दिल्ली पुलिस आयुक्त ने शांति और नियमों के पालन करने की अपील की है. ताकि उससे किसी अन्य को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. Delhi Chalo March: दिल्ली सरकार ने 9 स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने की पुलिस की अर्जी खारिज की, कहा- जायज हैं किसानों की मांगे.
दिल्ली पुलिस ने कहा:-
After discussion with farmer leaders, Delhi Police has allowed farmers to protest peacefully at Nirankari Samagam Ground in Burari. We appeal to them to maintain peace in order to avoid any inconvenience to others: Delhi Police PRO Eish Singhal pic.twitter.com/YEzHZE5GTf
— ANI (@ANI) November 27, 2020
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया स्वागत:-
I welcome Centre’s decision to allow farmers to enter Delhi to exercise their democratic right to protest. They should also now initiate immediate talks to address farmers' concerns on the #FarmLaws and resolve the simmering issue: Punjab Chief Minister Amarinder Singh https://t.co/Tl80VLZ9Hc
— ANI (@ANI) November 27, 2020
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार के किसानों के विरोध में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए दिल्ली में प्रवेश करने के निर्णय का स्वागत करता हूं. उन्हें भी अब Farm Laws पर किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए तत्काल वार्ता शुरू करनी चाहिए और किसान मुद्दे को हल करना चाहिए.