किसानों का आरोप, फेसबुक ने सरकार के इशारे पर उनका पेज किया ब्लॉक

आंदोलनकारी किसान यूनियनों ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार के इशारे पर फेसबुक ने रविवार को उनके पेज 'किसान एकता मोर्चा' को ब्लॉक कर दिया है.

फेसबुक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 21 दिसंबर: आंदोलनकारी किसान यूनियनों ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार के इशारे पर फेसबुक (Facebook) ने रविवार को उनके पेज 'किसान एकता मोर्चा' को ब्लॉक कर दिया है. खुद को आंदोलन की आईटी विंग का प्रमुख बताने वाले बलजीत सिंह (Baljit Singh) ने कहा, "सरकार किसानों से डरती है."

फेसबुक पर कटाक्ष करते हुए एक ट्विटर यूजर मनदीप मुक्तसर ने लिखा, "ब्रेकिंग: मार्क जुकरबर्ग (Zuckerberg) राज्यसभा के लिए नामांकित होंगे." बाद में इस फेसबुक पेज को बहाल कर दिया गया. किसानों ने रविवार को सरकार को चेतावनी दी थी कि वे 25-27 दिसंबर के बीच हरियाणा (Haryana) के सभी टोल प्लाजा को फ्री कर देंगे और भूख हड़ताल करेंगे.

   यह भी पढ़े: Farmers Protest: कड़ाके की ठंड के बावजूद आंदोलनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर हैं जमे, न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज.

उन्होंने किसी भी एनडीए के घटक दलों का भी बहिष्कार करने का फैसला किया है. सिंघु (Singhu) बॉर्डर पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान संघों ने कहा, "27 दिसंबर को प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी 'मन की बात' में बोलेंगे, लेकिन हम आप सभी से अपील करते हैं कि जब तक प्रधानमंत्री बोलें आप उतनी देर तक बर्तन बजाते रहें."

कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी की सीमाओं पर डेरा डालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को सोमवार को 26 दिन हो चुके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\