भोपाल: देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में 'गांव बंद' आंदोलन जारी है. आंदोलन के तीसरे दिन गांव से सब्जियों व दूध आदि की आपूर्ति प्रभावित है जबकि सब्जियों के दाम में भी इजाफा हो रहा है. इसके अलावा कई स्थानों पर सब्जियों की बिक्री पुलिस की मौजूदगी में हो रही है.
किसान आंदोलन तीसरे दिन भी शांतिपूर्वक ढंग से जारी है. बीते दो दिनों की तरह रविवार को भी किसी तरह की झड़प की खबर नहीं है. किसान खुद ही गांव से ज्यादा बाहर नहीं निकल रहे हैं.
आम किसान यूनियन के प्रमुख केदार सिरोही ने आईएएनएस को बताया, "किसान इस आंदोलन में भरपूर साथ दे रहे हैं, यही कारण है कि शहरों तक गांव का सामान नहीं पहुंच रहा. सरकार आंदोलन को असफल बनाने पर तुली हुई है लेकिन उनकी कोशिशें कामयाब नहीं हो पा रही."
गौरतलब है कि बीते साल छह जून को आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने मंदसौर में गोलियां बरसाई थीं, जिसमें छह किसानों की जान गई थी और बाद में एक की पुलिस की पिटाई से मौत हुई थी. इस घटना के एक साल पूरा होने पर छह जून को मंदसौर में श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंच रहे हैं.