Farmer Protest: किसानों ने नहीं खाया विज्ञान भवन में सरकार का खाना, बाहर से लंच मंगवा कर खाया (Watch Video)

कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ देश में किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व राज्य मंत्री सोम प्रकाश के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में किसान नेताओं (Farmer Leaders) ने सरकार द्वारा दिए जाने वाला लंच खाने से इनकार कर दिया. लंच ब्रेक (Lunch break) के दौरान किसानों को किसानों के लिए विज्ञान भवन में खाना रखा गया था. लेकिन उन्होंने खाने से मना कर दिया और अपने साथ लाए हुए खाने को उन्होंने खाया. किसानों के खाना खाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे प्लेट और डिब्बे उनका खाना है और टेबल पर रखकर आपस में बांट रहे हैं.

अपना लाया हुआ लंच करते किसान ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ देश में किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व राज्य मंत्री सोम प्रकाश के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में किसान नेताओं (Farmer Leaders) ने सरकार द्वारा दिए जाने वाला लंच खाने से इनकार कर दिया. लंच ब्रेक (Lunch break) के दौरान किसानों को किसानों के लिए विज्ञान भवन में खाना रखा गया था. लेकिन उन्होंने खाने से मना कर दिया और अपने साथ लाए हुए खाने को उन्होंने खाया. किसानों के खाना खाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे प्लेट और डिब्बे उनका खाना है और टेबल पर रखकर आपस में बांट रहे हैं.

बता दें कि विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व राज्य मंत्री सोम प्रकाश के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक चल रही है. जिसमें कोशिश की जा रही है कि इस आंदोलन का कोई हल निकल जाए. क्योंकि किसान अपनी मांग को लेकर पीछे हटने के मूड में नहीं है. ऐसे कई नेताओं ने इस आंदोलन का समर्थन खुलकर करने लगे हैं. जो सरकार के लिए एक नई मुसीबत साबित हो सकती है. Farmer Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण.

देखें VIDEO:-

गौरतलब हो कि दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से डटे किसानों का आंदोलन गुरुवार को आठवें दिन जारी है और आंदोलन का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई अन्य राज्यों के किसान संगठनों के साथ-साथ ट्रांसपोटरों के एसोसिएशन ने भी किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. वहीं पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल ने तो कृषि कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण सम्मान (Padma Vibhushan) सरकार को वापस लौटा दिया है.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\