Farmer Protest: किसानों ने नहीं खाया विज्ञान भवन में सरकार का खाना, बाहर से लंच मंगवा कर खाया (Watch Video)
अपना लाया हुआ लंच करते किसान ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ देश में किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व राज्य मंत्री सोम प्रकाश के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में किसान नेताओं (Farmer Leaders) ने सरकार द्वारा दिए जाने वाला लंच खाने से इनकार कर दिया. लंच ब्रेक (Lunch break) के दौरान किसानों को किसानों के लिए विज्ञान भवन में खाना रखा गया था. लेकिन उन्होंने खाने से मना कर दिया और अपने साथ लाए हुए खाने को उन्होंने खाया. किसानों के खाना खाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे प्लेट और डिब्बे उनका खाना है और टेबल पर रखकर आपस में बांट रहे हैं.

बता दें कि विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व राज्य मंत्री सोम प्रकाश के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक चल रही है. जिसमें कोशिश की जा रही है कि इस आंदोलन का कोई हल निकल जाए. क्योंकि किसान अपनी मांग को लेकर पीछे हटने के मूड में नहीं है. ऐसे कई नेताओं ने इस आंदोलन का समर्थन खुलकर करने लगे हैं. जो सरकार के लिए एक नई मुसीबत साबित हो सकती है. Farmer Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण.

देखें VIDEO:-

गौरतलब हो कि दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से डटे किसानों का आंदोलन गुरुवार को आठवें दिन जारी है और आंदोलन का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई अन्य राज्यों के किसान संगठनों के साथ-साथ ट्रांसपोटरों के एसोसिएशन ने भी किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. वहीं पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल ने तो कृषि कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण सम्मान (Padma Vibhushan) सरकार को वापस लौटा दिया है.