प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ ऐसा ट्वीट करके फरहान अख्तर हुए ट्रोल्स का शिकार

फरहान अख्तर का ये ट्वीट पढ़कर इंटरनेट पर लोग उनकी हंसी उड़ा रहे हैं. आप खुद ही पढ़िए

फरहान अख्तर और प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Photo Credits: Twitter/ ANI)

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने बीजेपी (BJP) की भोपाल सीट (Bhopal) से लोकसभा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) को लेकर ऐसा ट्वीट किया है जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इस ट्वीट के चलते फरहान को मजाक का पात्र भी बनना पड़ रहा है. ट्वीट में फरहान ने प्रज्ञा सिंह को भोपाल में न जिताने की अपील की है. इसी के साथ उन्होंने लोगों से कहा है कि प्रज्ञा को भोपाल में लाने का मतलब है एक ओर भोपाल गैस ट्रेजेडी (Bhopal Gas Tragedy) को मौका देना.

फरहान ने ट्विटर पर लिखा, "भोपाल के प्रिय मतदाता, ये वक्त है अपने शहर को दूसरे भोपाल गैस ट्रेजेडी से बचाने का. प्रज्ञा सिंह ठाकुर को ना कहें, गोडसे को ना कहें, #महात्मा को याद रखें, प्यार को चुनें नफरत को नहीं."

गौरतलब है कि भोपाल में लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के लिए 12 मई को मतदान किया गया. लेकिन इसके एक हफ्ते बाद 19 मई को फरहान ने प्रज्ञा सिंह को वोट न करने की अपील की है. इसी वजह से अब लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

फेसबुक से लेकर ट्विटर तक, लोग उनके इस ट्वीट को शेयर करके इसकी खिल्ली उड़ा रहे हैं.

आपको बता दें कि आज लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल आएंगे. इसके बाद 23 मई को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

Share Now

\