Uttar Pradesh: परिवार वाले ही बने जान के दुश्मन, शख्स को जलाकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है, जहां एक शख्स के जान की दुश्मन उसके परिवार वाले ही बन बैठे. 55 वर्षीय व्यक्ति को बेटी के प्रेम संबंध पर आपत्ति जताने पर बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों ने जलाकर मार डाला.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

बदायूं, 10 जनवरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badayun) में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है, जहां एक शख्स के जान की दुश्मन उसके परिवार वाले ही बन बैठे. 55 वर्षीय व्यक्ति को बेटी के प्रेम संबंध पर आपत्ति जताने पर बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों ने जलाकर मार डाला. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतक की पहचान मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) के रूप में हुई है.

बुरी तरह से जले आमिर ने शुक्रवार रात को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और शनिवार की शाम उसके दूर के रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उसका अंतिम संस्कार किया.

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: कुत्तों के डर एक घर में घुसे शख्स को चोर समझकर जिंदा जलाया, मामले में दो गिरफ्तार.

अपनी मौत से पहले, आमिर ने पुलिस को एक बयान दिया जिसमें उसने बताया कि बेटी के प्रेम संबंध पर आपत्ति जताने पर उसकी बेटी, बेटे, पत्नी और उसके भतीजे ने उस पर पेट्रोल डाला और आग के हवाले कर दिया.

पुलिस ने परिवार के सदस्यों के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास करने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. सभी आरोपी फरार हैं.

Share Now

\