MP: लड़की ने किया लव मैरिज तो घरवालों ने जीते जी कर डाला अंतिम संस्कार, गांववालों को कराया मृत्यु भोज
आज दुनिया में इंसानों को अंतरिक्ष पर बसाने की बात चल रही है तो वहीं दूसरी ओर समाज की झूठी शान के खातिर मध्य प्रदेश के एक परिवार ने अपने जिंदा बेटी का अंतिम संस्कार कर डाला. दरअसल लड़की एक नीची जाति के लड़के के साथ प्रेम विवाह किया.
भोपाल: आज दुनिया में इंसानों को अंतरिक्ष पर बसाने की बात चल रही है तो वहीं दूसरी ओर समाज की झूठी शान के खातिर मध्य प्रदेश के एक परिवार ने अपने जिंदा बेटी का अंतिम संस्कार कर डाला. दरअसल लड़की एक नीची जाति के लड़के के साथ प्रेम विवाह किया. जिससे खफा होकर घरवालों ने जीते जी बेटी की अर्थी निकालकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
जानकारी के मुताबिक यह मामला मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के बोरी गांव का है. जहां एक 20 वर्षीय लड़की ने भागकर नीची जाति के लड़के के साथ शादी कर ली. जिसके बाद लड़की के घरवालों ने खौफनाक कदम उठाया और बेटी का अंतिम संस्कार कर रिश्तेदार और गांववालों को मृत्यु भोज भी करवाया.
यह भी पढ़े- झारखंड की महापंचायत का तालिबानी फरमान- 13 वर्षीय रेप पीड़िता और आरोपी चाचा को जिंदा जलाओं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दिन लड़की घर से कॉलेज जाने के लिए निकली लेकिन वापस घर नहीं लौटी, जिसके बाद परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई. वहीं जब लड़की के दोस्तों से पूछताछ की गई तो सच्चाई का पता चला. बताया जा रहा है दोनों का प्रेम संबंध कॉलेज में पढ़ने के दौरान ही हुआ था.
वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने लड़की को पकड़ लिया और कोर्ट में पेश किया. जहां पर लड़की ने अपने नाबालिक होने का सबूत देते हुए लड़के यानि अपने पति के साथ रहने की इच्छा जताई. जिसके बाद कोर्ट ने लड़की को उसके पति के पास भेज दिया. जो उसके घरवालों को बर्दाश्त नहीं हुआ.
इसके बाद घरवालों ने सभी रिश्तेदारों और गांववालों को बुलाकर लड़की की तस्वीर के साथ अंतिम यात्रा निकाली और सभी सामान के साथ चिता जलाई. इस दौरान लड़की के घर में शोक जताने वालों की भीड़ भी जुटी. इसके साथ ही घरवालों ने मृत्यु भोज का भी आयोजन किया.