Badaun Fire News: यूपी के बदायूं में आग का तांडव, एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की टीम काबू पाने में जुटी; VIDEO

Badaun Fire News:  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी शहर में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. ताज़ा जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है, हालांकि नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हो पाया है.

 बदायूं में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है.  वीडियो में देखा जा सकता है कि दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन आग की लपटें बढ़ती जा रही हैं, जिससे आग पूरे फैक्ट्री परिसर में फैल चुकी है. यह भी पढ़े: UP Fire Breaks: बदायूं में ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी के कारण लगी आग में 200 घर हुए राख, एक व्यक्ति झुलसा

आग लगने का वीडियो आया सामने

आग लगने के कारणों का पता नहीं

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी के बीच शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. हालांकि, यह बात जांच के बाद ही साफ हो पाएगी कि आग कैसे लगी. मौके पर दमकल की टीम के साथ स्थानीय पुलिस और लोग भी मौजूद हैं.

आगरा के थाना इरादतनगर क्षेत्र में लगी आग

बुधवार रात आगरा जिले के थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव तोर में अचानक अफरा-तफरी मच गई जब तेज आंधी के दौरान धोबी बस्ती में स्थित कच्चे मकानों के छप्परों में आग लग गई. आग एक साथ कई घरों में फैल गई, जिससे गांव में भगदड़ मच गई।

किनके घरों में लगी आग?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के ओमी, मुकेश, पप्पू, बनिया, श्याम और हनीफ समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के घर इस आग की चपेट में आ गए। आग की वजह से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

ग्रामीणों ने ऐसे पाया आग पर काबू

आग की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण तुरंत मदद के लिए आगे आए. उन्होंने सबमर्सिबल पंप चालू कर आग बुझाने की कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.