Fact Check: सावधान! 'PAN 2.0' के नाम पर हो रही है बड़ी धोखाधड़ी, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट
PAN 2.0 स्कैम: पूरी तरह फर्जी ईमेल जिसमें “PAN 2.0” के नाम पर PAN, Aadhaar और बैंक डिटेल्स चुराने की कोशिश की जा रही है. सरकार के PIB Fact Check और आयकर विभाग ने इसे फर्जी बताया है.
Fact Check: आजकल एक नया ऑनलाइन फ्रॉड चल रहा है जिसका नाम है 'PAN 2.0 स्कैम'. धोखेबाज़ लोग "PAN 2.0" नाम से एक नकली अपग्रेडेड पैन कार्ड का झांसा देकर लोगों की पर्सनल और बैंक डिटेल्स चुराने की कोशिश कर रहे हैं. ये सब कुछ फ़र्ज़ी ईमेल के ज़रिए किया जा रहा है.
भारत सरकार की एजेंसी PIB Fact Check और आयकर विभाग (Income Tax Department) ने साफ़ तौर पर कहा है कि यह पूरी तरह से एक घोटाला है और ऐसे किसी भी ईमेल पर भरोसा न करें. क्योंकि आजकल टैक्स भरने का सीज़न चल रहा है, इसलिए ऐसे फ्रॉड करने वाले लोग बहुत एक्टिव हो गए हैं. आइए जानते हैं कि यह स्कैम क्या है और आप इससे कैसे बच सकते हैं.
ये PAN 2.0 स्कैम आखिर है क्या?
इस स्कैम में धोखेबाज़ आपको एक ईमेल भेजते हैं. यह ईमेल किसी अजीब से पते से आता है, जैसे info@smt.plusoasis.com. ईमेल का सब्जेक्ट होता है “Get Your PAN 2.0 Card” (अपना पैन 2.0 कार्ड प्राप्त करें).
इस ईमेल में एक लिंक दिया होता है जो दिखने में किसी सरकारी वेबसाइट जैसा लगता है, पर होता नकली है. जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं, यह आपको एक फ़र्ज़ी वेबसाइट पर ले जाता है जहाँ आपसे आपकी ज़रूरी जानकारी माँगी जाती है, जैसे:
- आपका PAN नंबर
- आधार कार्ड की डिटेल
- बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड
- अन्य व्यक्तिगत जानकारी
एक बार जब आप यह जानकारी भर देते हैं, तो धोखेबाज़ इसका इस्तेमाल आपकी पहचान की चोरी (Identity Theft) और आपके बैंक खाते से पैसे निकालने जैसे कामों के लिए कर सकते हैं.
सरकार और आयकर विभाग ने क्या कहा?
- PIB Fact Check: सरकार की फैक्ट-चेक करने वाली यूनिट ने सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी करते हुए कहा है, “सावधान. क्या आपको अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई ईमेल मिला है? … यह ईमेल #Fake यानी फर्जी है.”
- आयकर विभाग: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी साफ किया है कि वो कभी भी किसी को ईमेल भेजकर उसकी पर्सनल जानकारी या अकाउंट नंबर नहीं मांगता. उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि पैन कार्ड से जुड़ी कोई भी असली सर्विस सिर्फ़ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिलती है, जिनके आखिर में .gov.in या .nic.in लगा होता है.
इस PAN 2.0 स्कैम और ऐसे दूसरे फ्रॉड से कैसे बचें?
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए थोड़ी सी सावधानी बहुत ज़रूरी है. इन तरीकों को अपनाकर आप सुरक्षित रह सकते हैं:
- ईमेल एड्रेस वेरिफाई करें: कोई भी सरकारी ईमेल हमेशा
.gov.inया.nic.inवाले डोमेन से ही आता है. किसी भी अनजान या अजीब दिखने वाले ईमेल एड्रेस पर शक करें. - अंजान लिंक पर क्लिक न करें: किसी भी अनजान ईमेल में आए लिंक या अटैचमेंट पर कभी क्लिक न करें, खासकर अगर उसमें पैन अपडेट या किसी इनाम का लालच दिया गया हो.
- हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करें: पैन से जुड़े किसी भी काम के लिए सीधे आयकर विभाग या NSDL/UTIITSL की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं.
- टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication) चालू करें: अपने ईमेल और बैंक अकाउंट्स पर सुरक्षा की एक और परत जोड़ने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ज़रूर ऑन रखें.
- संदिग्ध ईमेल की रिपोर्ट करें: अगर आपको कोई फ्रॉड ईमेल मिलता है, तो उसे तुरंत सरकार को रिपोर्ट करें. आप इसे
webmanager@incometax.gov.inऔरincident@cert-in.org.inपर फॉरवर्ड कर सकते हैं. - अपडेट रहें: सोशल मीडिया पर PIB Fact Check जैसे वेरिफाइड सरकारी हैंडल को फॉलो करें ताकि आपको नए-नए स्कैम और साइबर फ्रॉड की जानकारी मिलती रहे.
याद रखें, डिजिटल दुनिया में आपकी जागरूकता ही आपका सबसे बड़ा हथियार है. सावधान रहें, सुरक्षित रहें.