Fact Check: 23 लाख रुपये में मिल रहा है UAE का लाइफटाइम गोल्डन वीजा? जानें क्या है इस स्कीम की सच्चाई

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक नया ‘लाइफटाइम गोल्डन वीज़ा’ शुरू किया है, जिसे 23 लाख रुपये (लगभग AED 100,000) के एकमुश्त भुगतान पर प्राप्त किया जा सकता है.

Representational Image | Pixabay

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक नया ‘लाइफटाइम गोल्डन वीज़ा’ शुरू किया है, जिसे 23 लाख रुपये (लगभग AED 100,000) के एकमुश्त भुगतान पर प्राप्त किया जा सकता है. कई एजेंसियों और कंसल्टेंसी कंपनियों ने इसे भारतीयों के लिए तेज और गारंटीड अप्रूवल वाला विकल्प बताकर प्रचारित भी किया. लेकिन अब UAE सरकार ने इस पर आधिकारिक तौर पर सफाई दे दी है.

UAE सरकार का बयान: ऐसा कोई "लाइफटाइम वीजा" स्कीम नहीं है

8 जुलाई 2025 को UAE की Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि ऐसा कोई फ्लैट-फीस वाला या आजीवन वीजा कार्यक्रम अस्तित्व में नहीं है. सभी गोल्डन वीज़ा नियम और श्रेणियां UAE के कानूनों और मंत्री-निर्देशों के तहत तय की जाती हैं और इनकी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

असल में क्या है Golden Visa?

गोल्डन वीजा पहली बार 2019 में शुरू किया गया था. यह एक 5 या 10 साल की रिन्युएबल वीजा योजना है, जिसके तहत विदेशी नागरिक बिना किसी लोकल स्पॉन्सर के UAE में रह सकते हैं, काम कर सकते हैं या पढ़ सकते हैं. इसमें वीज़ा धारक अपने परिवार और घरेलू कर्मचारियों को भी स्पॉन्सर कर सकते हैं.

यह वीजा मुख्य रूप से निम्नलिखित श्रेणियों को दिया जाता है:

23 लाख रुपये वाली स्कीम की सच्चाई क्या है?

यह रकम पहली बार एक कंसल्टेंसी कंपनी Rayad Group द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में सामने आई, जिसमें कहा गया कि भारतीय और बांग्लादेशी नागरिक बिना प्रॉपर्टी निवेश के इस वीज़ा के लिए नॉमिनेशन के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें VFS Global को प्रोसेसिंग पार्टनर बताया गया, लेकिन VFS ने साफ इंकार किया कि उनकी ऐसी कोई भूमिका है.

वास्तव में, AED 100,000 की राशि केवल उन्हीं मामलों में ली जाती है जहां उम्मीदवार को योग्यता आधारित नॉमिनेशन मिला हो और वह भी एडमिनिस्ट्रेटिव और प्रोसेसिंग फीस के तौर पर. यह किसी भी तरह से गारंटीड अप्रूवल या सीधे खरीदारी का माध्यम नहीं है.

UAE सरकार की चेतावनी: फर्जी दावों से सावधान रहें

अपने आधिकारिक बयान में ICP ने कहा, गोल्डन वीजा की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी है. किसी भी बाहरी एजेंसी या कंसल्टेंसी को अधिकार नहीं है आवेदन प्रोसेस करने का. लाइफटाइम वीजा जैसा कोई वीज़ा वर्ग UAE कानून में नहीं है. ऐसे झूठे दावों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आपको 23 लाख रुपये में आपको आजीवन गोल्डन वीजा नहीं मिलेगा. यदि कोई एजेंसी आपको गारंटी देकर पैसा मांग रही है, तो यह धोखाधड़ी हो सकती है. वीजा की पूरी जानकारी और आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए करें या हेल्पलाइन 600522222 पर संपर्क करें.

Share Now

\