भारतीय सेना का जवानों को सख्त निर्देश- फेसबुक, इंस्टाग्राम और पबजी मोबाइल समेत इन 89 सोशल मीडिया ऐप्स को करें तुरंत डिलीट
सोशल मीडिया (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) ने राष्ट्रीय सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जवानों को तत्काल प्रभाव से 89 सोशल मीडिया ऐप्स को डिलीट करने का आदेश दिया है. वहीं जो जवान ऐसा नहीं करते हैं उनके उपर भारतीय सेना द्वारा सख्त करवाई की जाएगी. भारतीय सेना द्वारा बैन किए गए सोशल ऐप्स में टिक-टॉक (TikTok), फेसबुक (Facebook), ट्रूकॉलर (TrueCaller), इंस्टाग्राम (Instagram) पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) और टिंडर (Tinder) जैसे डेटिंग ऐप्स, एवं डेली हंट (Daily Hunt) जैसे न्यूज ऐप्स शामिल हैं.

भारतीय सेना ने जवानों को इन सोशल मीडिया ऐप्स को डिलीट करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया है. कहा गया है कि जो जवान आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि यह बड़ा और कड़ा फैसला संवेदनशील जानकारियों के लीक (Data Leak) होने का हवाला देकर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- TikTok ने Faizal Siddiqui के एसिड अटैक को बढ़ावा देने वाले वीडियो पर दी सफाई, कहा- सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण की पेशकश हमारी पहली प्राथमिकता

बता दें कि हाल में भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 59 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. बैन किए गए ऐप्स में टिकटॉक (TikTok) और यूसी ब्राउजर (UC Browser) जैसे लोकप्रिय ऐप भी शामिल हैं. इन चीनी ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है.

मशहूर टिकटॉक के अलावा जिन ऐप्स को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, लाइकी, यूसी ब्राउजर, और वीचैट समेत कुल 59 ऐप्स शामिल हैं. केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार द्वारा उन 59 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही थे.