पाकिस्‍तान से सटे जैसलमेर में कई लोगों का फेसबुक अकाउंट हैक, प्रोफाइल Pic, मोबाइल नंबर सबकुछ बदला
फेसबुक अकाउंट हैक करने के बाद डाली हुई तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

जयपुर: पाकिस्‍तान की सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर जिले में कई लोगों के फेसबुक अकाउंट हैक करने की सूचना है. हैकरों ने सभी लोगों का फेसबुक प्रोफाइल पिक्‍चर के साथ-साथ मोबाइल नंबर तक बदल दिया है. इस घटना के बाद से इलाके में हडकंप मच गया है. खबरों के मुताबिक कुछ लोगों ने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है. हालांकि इसकी अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

यह घटना जैसलमेर जिले के पोकरण में नाचना की बताई जा रही है. आईडी हैक कर सभी अकाउन्ट्स में विदेशी महिला सैनिक जिलियन क्लेरेंस की फोटो लगाई गई है. हैकरों ने लोगों के प्रोफाइल नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, टाइमलाइन कवर आदि सभी पर्शनल जानकारियां बदल दी है. वहीं इसका शिकार हुए लोग अपना फेसबुक अकाउंट भी रिकवर नहीं कर पा रहे है.

 

पाकिस्तान बॉर्डर के पास हुए इतनी बड़ी हैकिंग की घटना से सभी चौंक गए है. माना जा रहा है कि इसमें पाकिस्तानी एजेंसी या किसी आतंकी संगठन की साइबर सेल का हाथ हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुरक्षा एजेंसियां भी इसे लेकर सतर्क हो गई हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक ने अगस्त में अपने प्लेटफार्म पर नकली या घुसपैठिया खातों को चलाना अधिक कठिन बनाने के लिए कदम उठाया था. कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय वाली सोशल कंपनी ने कहा था कि जो लोग इन पेजों का प्रबंधन करेंगे, उन्हें प्राधिकृति की प्रक्रिया से गुजरना होगा, ताकि वे पोस्ट करना जारी रख सकें. इससे जो फर्जी या घुसपैठ किए गए खातों के माध्यम से पेज का प्रबंधन करते हैं, उनके लिए ऐसा करना मुश्किल हो जाएगा.