Exit Poll Results 2022: हिमाचल फिर बीजेपी के साथ, दिल्ली MCD में केजरीवाल का जादू
PM मोदी और CM अरविंद केजरीवाल व राहुल गांधी (Photo Credit : Twitter)

हिमाचल प्रदेश में चुनावी इतिहास से हटकर मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी अगले पांच साल तक सत्ता में बने रहने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के आईएएनएस के विश्लेषण के अनुसार, भाजपा को 68 सीटों वाली विधानसभा में 33 से 41 सीटों के बीच जीत की संभावना है, जहां बहुमत का निशान 35 है. इसके विपरीत, मुख्य विपक्षी कांग्रेस के 24 से 32 सीटों के बीच जीतने की संभावना है. Gujarat Exit Polls: गुजरात में BJP को लगातार 7वीं बार मिल रही ऐतिहासिक जीत, मोदी लहर बरकरार. 

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने एक ट्रिगर चुनौती पेश की लेकिन एग्जिट पोल का झुकाव बीजेपी की तरफ दिख रहा है. हालांकि कांग्रेस भी कुछ बहुत अधिक पीछे नहीं है. नतीजों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया में कांग्रेस को बढ़त

‘इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया’ के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. इसके अनुसार, कांग्रेस को 44 प्रतिशत मतों के साथ 30 से 40 सीट मिल सकती है, तो सत्तारूढ़ भाजपा को 42 प्रतिशत मतों के साथ 24 से 34 सीट हासिल हो सकती है.

कई एग्जिट पोल्स में BJP आगे

‘इंडिया टीवी-मैट्रिज’ के चुनाव बाद सर्वेक्षण में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा को 35 से 40 सीट मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को 26 से 31 सीट पाकर एक बार फिर से विपक्ष में रहना पड़ सकता है.

‘न्यूज एक्स-जन की बात’ के एग्जिट पोल में भी हिमाचल प्रदेश में भाजपा को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है. इसमें कहा गया है कि भाजपा को 32 से 40 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस को 27 से 34 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.

बहुमत का आंकडा किसे मिलेगा?

‘रिपब्लिक टीवी-पीमार्क’ के सर्वेक्षण में अनुमान जताया गया है कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा को 34 से 39 सीट मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को 28 से 33 सीट हासिल हो सकती है. हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था.

दिल्ली MCD में AAP का जादू 

दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) जीत हासिल कर सकती है और भारतीय जनता पार्टी 15 वर्षों के बाद एमसीडी की सत्ता से बाहर हो सकती है. ‘इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया’ के एग्जिट पोल के अनुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप को 43 फीसदी मत प्रतिशत के साथ 149 से 171 सीट मिल सकती है.

BJP को 35 प्रतिशत मतों के साथ 69 से 91 सीट मिल सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस निगम चुनाव में अब तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली है. कांग्रेस को 10 प्रतिशत मतों के साथ 3-7 सीट से ही संतोष करना पड़ सकता है.

बीजेपी पिछड़ी तो कांग्रेस का हुआ बुरा हाल 

‘टाइम्स नाऊ’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी को 146 से 156 सीट मिल सकती है. भाजपा को 84 से 94 सीट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 6 से 10 सीट मिल सकती हैं. ‘टीवी9’ के चुनाव बाद सर्वेक्षण में अनुमान जताया गया है कि आम आदमी पार्टी को 140-150 सीट मिल सकती है, जबकि भाजपा को 92-96 को हासिल हो सकती है. इस सर्वेक्षण में कांग्रेस को 6-10 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.