शुक्रवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों का असर सोमवार को शेयर बाजार पर पड़ा. देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट दर्ज हुई. 5 राज्यों में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन के अनुमान से सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 619.48 अंकों की गिरावट के साथ 35,060.76 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 185 अंकों की कमजोरी के साथ 10,508.50 पर कारोबार करते देखे गए. शुक्रवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस की वापसी का अंदाजा लगाया गया हैं जिससे शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई हैं.
वहीं, शुक्रवार को देश के शेयर बाजारों में तेजी रही थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 361.12 अंकों की तेजी के साथ 35,673.25 पर और निफ्टी 92.55 अंकों की तेजी के साथ 10,693.70 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 182.73 अंकों की तेजी के साथ 35,494.86 पर खुला और 361.12 अंकों या 1.02 फीसदी तेजी के साथ 35,673.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,730.05 के ऊपरी स्तर और 35,378.27 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही. कोटक बैंक (8.53 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.71 फीसदी), बजाज ऑटो (2.23 फीसदी), इंफोसिस (1.92 फीसदी) और एशियन पेंट्स (1.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.