Exit Poll 2024 Live Streaming On ABP: सत्ता की हैट्रिक लगाएगा NDA या INDIA मार लेगा बाजी? ABP न्यूज पर लाइव देखें एग्जिट पोल के नतीजे
Exit Poll 2024 | File Photo

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया आज समाप्त हो गई है. इसी के साथ ही अब इंतजार है चुनाव नतीजों का. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का वक्त जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे वैसे रोमांच बढ़ता जा रहा है. नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन उससे पहले 1 जून शाम को टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे सामने होंगे. ध्यान दें कि एग्जिट पोल महज एक अनुमान एक सर्वे मात्र है.

एग्जिट पोल से तमाम पार्टियों की सीटों का एक अनुमान मिलेगा. यह अनुमान कई बार गलत भी साबित होता है. बता दें कि NDA जहां शुरुआत से ही 400 पार का नारा दे रही है वहीं INDIA ब्लॉक भी अपनी जीत के दावे कर रहा है. ABP न्यूज पर आप एग्जिट पोल के नतीजे लाइव देख सकते हैं.

ABP News पर लाइव देखें एग्जिट पोल

सरकार बनाने के लिए चाहिए 272 नंबर का जादुई आंकड़ा

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद एग्जिट पोल के रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इस बीच केंद्र में सरकार बनाने के लिए किसी राजनीतिक दल या गठबंधन को लोकसभा चुनाव में कम से कम 272 सीटें हासिल करनी होंगी.