Excise Scam: ईडी ने वाईएसआर कांग्रेस सांसद के बेटे को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को वाईएसआर कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवास रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को दिल्ली आबकारी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया.
नई दिल्ली, 11 फरवरी : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शनिवार को वाईएसआर कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवास रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को दिल्ली आबकारी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया. इस मामले में तीन दिनों में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा की गई यह तीसरी गिरफ्तारी है.
मंगुटा को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी उनकी दो हफ्ते की कस्टोडियल रिमांड लेने की तैयारी में है. इससे पहले ईडी ने पंजाब के व्यवसायी गौतम मल्होत्रा और आप संचार प्रभारी विजय नायर के सहयोगी राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़ें : Delhi Shocker: दिल्ली में नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म का मामला, 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
यह आरोप लगाया गया कि जोशी ने गोवा चुनाव के लिए नायर से पैसे लिए थे. पैसा आबकारी नीति घोटाले के माध्यम से उत्पन्न अपराध की आय थी. पूछताछ के बाद मगुंटा को गिरफ्तार किया गया है.