UP Shocker: पूर्व सैनिक ने उठाई लाइसेंसी राइफल और बेटे की मार दी गोली, चोरी-छिपे करना चाहता था अंतिम संस्कार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Twitter)

हाथरस (यूपी), 26 अक्टूबर : एक 21 वर्षीय युवक की कथित तौर पर उसके पिता ने हत्या कर दी, जो एक पूर्व सैनिक थे. मृतक बेटा भी सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था. माता-पिता में तीखी नोकझोंक होने पर बेटे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. तभी, गुस्साए पिता ने लाइसेंसी राइफल उठाई और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी.

पिता ने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में पुलिस को सूचना दिए बिना ही अपने बेटे के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने चिता से अवशेष एकत्र कर डीएनए और अन्य जांच के लिए भेज दिया. यह भी पढ़ें : Maharashtra: नवी मुंबई में सरकारी चावल के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद

सादाबाद के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) आशीष कुमार सिंह ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से हथियार बरामद किया गया है. आगे की जांच जारी है. तदनुसार कार्रवाई की जाएगी. घटना सादाबाद थाना क्षेत्र के घुंचा गांव की है.