पूर्व सांसद भालचंद्र यादव का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल निधन, कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित

संतकबीरनगर जिले के पूर्व सांसद भालचंद्र यादव का निधन हो गया है. वे पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी पीड़ित थे. जिनका इलाज चल ही रहा था कि शुक्रवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया

पूर्व सांसद भालचंद्र यादव (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: संतकबीरनगर (SantKabirNagar) जिले के पूर्व सांसद भालचंद्र यादव (Bhalchandra Yadav) का निधन हो गया है. वे पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी पीड़ित थे. जिनका इलाज चल ही रहा था कि शुक्रवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. भालचंद्र जिले के भगता गांव के निवासी थे, उनके निधन की खबर सुनने के बाद पूरे जिले में शोक की लहर दौड पडी है.हर कोई उन्हें याद कर उनके आंख में आंसू आ जा रहे हैं.

बात दें कि भालचंद्र यादव पहली बार साल 1999 में समाजवादी पार्टी से सांसद बने थे. इसके बाद वह 2004 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी से सांसद बने. लेकिन कुछ कारणों से साल 2008 में वे पार्टी को छोड़ दिया. यह भी पढ़े: पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का 88 साल की उम्र में निधन, PM मोदी, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज नेताओं ने जताया शोक

बता दें कि भालचंद्र यादव का 1997 में संतकबीर नगर जिला बनने में इनका काफी योगदान रहा  हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि वे सांसद रहने के दौरान उन्होंने जिले के विकास के लिए काफी काम किये. उनके द्वारा किये गए जिन कामों को भू भुलाया नहीं जा सकता है.

Share Now

\