पुलिसकर्मी बनकर 100 से अधिक लोगों के ठगने वाला पूर्व पत्रकार गिरफ्तार

पुलिस ने कथित रूप से आईपीएस बनकर विदेश तथा दिल्ली-एनसीआर में बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 100 से अधिक लोगों से 1.5 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में एक पूर्व पत्रकार को गिरफ्तार किया है.

पुलिसकर्मी बनकर 100 से अधिक लोगों के ठगने वाला पूर्व पत्रकार गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

गाजियाबाद, 18 जून: पुलिस ने कथित रूप से आईपीएस बनकर विदेश तथा दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 100 से अधिक लोगों से 1.5 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में एक पूर्व पत्रकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि एक जनसंचार संस्थान से स्नातक अनुज प्रकाश (27) दो समाचार टीवी चैनलों में काम कर चुका है. उसके ससुर सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक हैं.

डीएसपी अंशु जैन ने कहा कि इंदिरापुरम पुलिस और साइबर अपराध पुलिस की एक टीम ने रिटायर्ड मेजर आर हुड्डा और उनकी पत्नी शेफाली की शिकायत पर दर्ज मामले की जांच के दौरान उसे गिरफ्तार किया. यह भी पढ़ें : बलूचिस्तान में आतंकवादी हमले में एक पाकिस्तानी जवान मारा गया

पुलिस ने कहा कि प्रकाश ने हुड्डा को सिंगापुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4.6 लाख रुपये और पत्नी को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में जन संपर्क अधिकारी की नौकरी दिलाने के बहाने 3.9 लाख रुपये ठगे. उसके बैंक खाते की जांच करने के दौरान पता चला कि बीते दो साल में उसने 1.97 करोड़ रुपये का लेनदेन किया.

Share Now

संबंधित खबरें

Digital Arrest Scam: लखनऊ कोर्ट ने महिला डॉक्टर से 85 लाख रुपये की जबरन वसूली करने वाले साइबर फ्रॉड को 7 साल जेल की सजा सुनाई

Bollywood Aamir Khan Was Cheated: 'हेलो मैं उदयनराजे भोसले बोल रहा हूं.. सांसद के नाम से एक्टर आमिर खान के साथ धोखाधड़ी का प्रयास

Free Laptop Scam: क्या मोदी सरकार द्वारा सभी छात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जा रहा है? वायरल दावा निकला बकवास, PIB ने जारी किया अलर्ट

Flat Fraud in Mumbai: शिवाजी नगर स्थित फ्लैट बेचने का वादा कर शख्स ने स्कूल क्लासमेट से ठगे 1.25 करोड़ रुपये, मामला दर्ज

\