मध्यप्रदेश: हार पर एक बार फिर छलका शिवराज सिंह चौहान का दर्द, कहा- हमसे क्या भूल हुई जो ये सजा हमको मिली
उन्होंने मध्य प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य की जनता की सेवा पूरी तरह से की फिर लोगों ने उन्हें ऐसी सजा क्यों दी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हार जीत से उन्हें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मिली हार को वे चाह को भी नहीं भुला पा रहे है. उन्होंने मध्य प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य की जनता की सेवा पूरी तरह से की फिर लोगों ने उन्हें ऐसी सजा क्यों दी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हार जीत से उन्हें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
दरअसल शुक्रवार रात मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के पानवाड़ी नगर परिषद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने मध्यप्रदेश की जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी. काला पीपल में भी नर्मदा का पानी लाने की ओर कदम बढ़ाया. फिर हमसे क्या भूल हुई ये जो सजा हमको मिली. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.लेकिन जीते तो वे भी नहीं है. कब टपक जाए कोई भरोसा नहीं है. ऐसी लंगड़ी तो हम भी बना लेते, लेकिन हमने तय किया ऐसी लंगड़ी सरकार नहीं बनाएंगे, जब बनाएंगे पूरी बनाएंगे. यह भी पढ़े: MP में किसानों को कर्जमाफी के नाम पर मिले 10, 20 और 50 रुपये, शिवराज सिंह ने बताया भद्दा मजाक
देंखे वीडियो
शिवराज सिंह ने अपने स्पीच के अंत में उन्होंने मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 80 लाख किसानों के खाते में 2-2 लाख नहीं डाले गए तो लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सरकार ठप कर दूंगा. पहले कलम की ताकत से लोगों के काम करता था, अब मुझे लड़कर जनता के काम कराना पड़ेगा.