नई दिल्ली: बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव निकला है. जैसे ही यह खबर सामने आई, भाजपा नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje) और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह ने अपने आपको अलग-थलग कर लिया है। दोनों ने कोरोनावायरस से पीड़ित गायिका कनिका कपूर के साथ एक पार्टी में शिरकत की थी. यह पार्टी लखनऊ में आयोजित की गई थी। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया,
"लखनऊ में रहते हुए, मैंने अपने बेटे दुष्यंत और उसके ससुरालवालों के साथ रात्रिभोज में भाग लिया था. कनिका, जिसका दुर्भाग्य से कोविड-19 परीक्षण सकारात्मक आया, वहां एक मेहमान थी." उन्होंने कहा, "मेरे बेटे और मैंने तुरंत खुद को अलग कर लिया है और हम सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं. पता चला है कि दोनों का टेस्ट नेगेटिव आया है. बावजूद इसके दोनों ने अपने आपको समाज से अलग करने का फैसला किया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि वसुंधरा और उनके बेटे के संपर्क में कौन-कौन आए और क्या ये लोग राजस्थान आए हैं. यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: महाराष्ट्र सरकार का फैसला, पहली कक्षा से 8वीं तक की परीक्षाएं स्थगित, बिना पेपर दिए ही अगली क्लास में जाएंगे छात्र
कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं।
सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 20, 2020
इस बीच, सूत्रों ने कहा कि 15 मार्च को इस पार्टी में शामिल होने के बाद दुष्यंत सिंह ने संसद सत्र के दौरान लोकसभा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, इसलिए अब अधिक लोगों जांच के दायरे में आ सकते हैं.
गौरतलब है कि गायिका कनिका कपूर के कोरोना पीड़ित होने की खबर सामने आई है। बताया गया है कि कनिका 15 मार्च को लंदन से वापस आई थी.वापस आने के बाद कनिका ने रविवार को बड़ी पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। इसको देखते हुए आशंका बढ़ गई है कि कहीं इसके संक्रमण में कई और लोग न आ गए हों.