पटना, 7 अगस्त: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता फिर से बहाल होने पर खुशी जताई है उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर बधाई भी दी है 'मोदी सरनेम' मामले में सर्वोच्च न्यायालय से राहत मिलने के बाद सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता फिर से बहाल हो गई. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi MP Again: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल, लोकसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
इस संदर्भ में पटना में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि जब उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई थी तो सभी को बहुत खराब लगा था नीतीश कुमार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय से फैसला हो गया तो हर किसी को खुशी है.
उन्होंने राहुल गांधी को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा हुआ है कि उनकी सदस्यता फिर से बहाल हो गई है उन्हें बधाई है उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक के संबंध में कहा कि विपक्ष की पार्टियां पूरे देश में एकजुट होकर अगले चुनाव में मिलकर शिरकत करने जा रही हैं पटना से इसकी शुरुआत हुई और अब मुंबई में बैठक होने वाली है.