EPFO Diwali Gift: मोदी सरकार ने दिवाली से पहले पीएफ खाताधारकों को दिया बड़ा तोहफा, अकाउंट में आने लगा ब्याज का पैसा
त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही पीएफ खाताधारकों को बड़ा तोहफा मिला है. कर्मचारियों के खातों में ब्याज का पैसा आना शुरू हो गया है.
त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही पीएफ खाताधारकों को बड़ा तोहफा मिला है. कर्मचारियों के खातों में ब्याज का पैसा आना शुरू हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने भविष्य निधि (PF) खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा आना शुरू हो गया है. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए पीएफ अकाउंट पर ब्याज दर 8.15 परसेंट है. कुछ कर्मचारियों के अकाउंट में ब्याज का पैसा पहले ही आ चुका है. ईपीएफओ की तरफ से सभी कर्मचारियों के अकाउंट में ब्याज का पैसा जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जनकल्याण योजनाओं से दीपावली के त्योहार पर आज देश का हर घर है रोशन: पीएम मोदी.
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ खाते में निवेश पर ब्याज दर 8.15 फीसदी है. कुछ कर्मचारियों को उनके अकाउंट में ब्याज का पैसा पहले ही मिल चुका है. हालांकि खातों में अभी ब्याज की राशि दिखने में थोड़ा समय लग सकता है.
जल्द आएगी ब्याज की रकम
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने भविष्य निधि (पीएफ) खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए पीएफ खातों में किए गए निवेश पर ब्याज दर 8.15 फीसदी है. हालांकि ईपीएफओ ने कहा कि सभी खातों में पैसा आने में कुछ समय लगेगा, लेकिन कुछ ग्राहकों को उनके खातों में ब्याज भुगतान पहले ही मिल चुका है.
ईपीएफओ ने एक्स पर कहा, "ईपीएफओ के मुताबिक, ब्याज जमा करने की प्रक्रिया पाइपलाइन में है. यह जल्द ही पूरी हो जाएगी. जब भी ब्याज जमा किया जाएगा, उसका पूरा भुगतान किया जाएगा. ईपीएफओ ने कर्मचारियों से धैर्य रखने की बात कही है. ईपीएफओ के मुताबिक, ब्याज में कोई कटौती नहीं की जाएगी.
एक बार ब्याज जमा हो जाने पर, यह व्यक्ति के पीएफ खाते में दिखाई देगा. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि 24 करोड़ से ज्यादा पीएफ अकाउंट में पहले से ही ब्याज जमा किया जा चुका है. आपने पीएफ अकाउंट में आने वाले पैसे को टेक्स्ट मैसेज, मिस्ड कॉल, उमंग एप या ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिये चेक कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति भविष्य निधि खाते का बैलेंस कई तरीकों से चेक कर सकता है - टेक्स्ट मैसेज, मिस्ड कॉल, उमंग ऐप और ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए.