Former BharatPe MD Ashneer Grover In Dock: भारतपे के साथ धोखाधड़ी मामले में  अशनीर ग्रोवर, पत्नी समेत परिवार के खिलाफ EOW ने FIR दर्ज किया
Former BharatPe MD Ashneer Grover

Former BharatPe MD Ashneer Grover In Dock: भारतपे के साथ धोखाधड़ी मामले में अशनीर ग्रोवर के साथ ही उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली है. आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) ने भारतपे के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में FIR दर्ज किया है. अशनीर ग्रोवर समेत परिवार पर 81 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. जिस मामले में यह एफआईआर दर्ज हुआ है.

आर्थिक अपराध शाखा ने  भारतपे के साथ धोखाधड़ी मामले में अशनीर ग्रोवर , उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर , दीपक गुप्ता , सुरेश जैन  और श्वेतांक जैन के खिलाफ एफआई आर दर्ज किये हैं.

Tweet: