कालेधन के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, डाबर के डायरेक्टर और एमार MGF के पूर्व MD की करोड़ों की संपत्ति जब्त

ईडी ने रियल्टी कंपनी एमार एमजीएफ के पूर्व प्रबंध निदेशक श्रवण गुप्ता की 10.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. वहीं एक अन्य कार्रवाई में डाबर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्‍टर प्रदीप बर्मन की 20.8 करोड़ की संपत्‍त‍ि जब्‍त की गई.

परिवर्तन इडी निदेशालय (Photo Credit-Twitter)

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कालाधन मामले में बड़ी कार्रवाई की है. इस कड़ी में ईडी ने रियल्टी कंपनी एमार एमजीएफ के पूर्व प्रबंध निदेशक श्रवण गुप्ता (Shravan Gupta) की 10.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. वहीं एक अन्य कार्रवाई में डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur India Limited) के डायरेक्‍टर प्रदीप बर्मन (Pradip Barman) की 20.8 करोड़ की संपत्‍त‍ि जब्‍त की गई. ईडी ने दोनों बड़ी कार्रवाई में एक दिन में 31.08 करोड़ की संपत्‍त‍ि जब्‍त की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत गुप्ता के खिलाफ ये कार्रवाई की है.

स्विट्जरलैंड (Switzerland) में हांगकांग (Hong Kong) एंड शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन की शाखा में अपने खाते में 15,40,650 डॉलर रखने को लेकर एमार एमजीएफ के पूर्व अधिकारी के खिलाफ ये कदम उठाया गया है. ईडी ने कहा कि उसने दिल्ली के बिजवासन इलाके में गुप्ता की 10.27 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कृषि भूमि को कुर्क कर लिया है. यह विदेश में रखी गयी उसकी संपत्ति के बराबर मूल्य की है.

ईडी ने यह कार्रवाई कुछ साल पहले संज्ञान में आई HHBC की कालाधन सूची से जुड़ी जांच के सिलसिले में की है.

Share Now

\