प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दीपक तलवार अवैध विमानन सौदे मामले में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को समन भेजकर 6 जून को पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि हाल ही में एविएशन घोटाले को लेकर जो चार्जशीट पेश हुए थी उसमें प्रफुल्ल पटेल का भी नाम था. जिसमें कहा गया था कि प्रफुल पटेल ने बिचौलिए दीपक दलवार को विशेष छूट दी हुई थी और दीपक तलवार प्रफुल पटेल का करीबी दोस्त है. यह मामला एयर इंडिया के घाटे में जाने को लेकर है.
पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा "मुझे प्रवर्तन निदेशालय के साथ सहयोग करने में खुशी होगी, ताकि वे विमानन क्षेत्र की जटिलताओं को समझने में मदद कर सकें"
Enforcement Directorate Lawyer: ED summons Praful Patel in the Deepak Talwar illicit aviation deals case, on June 6. pic.twitter.com/l2C3oSG6x2
— ANI (@ANI) June 1, 2019
Former Civil Aviation Minister and NCP leader Praful Patel to ANI: I will be happy to cooperate with the Enforcement Directorate to help them understand the complexities of aviation sector. pic.twitter.com/Q8n6uZdBEO
— ANI (@ANI) June 1, 2019
दीपक तलवार पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं. उन पर उनके एनजीओ के जरिए 90 करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड का दुरुपयोग के आरोप हैं. तलवार पर फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) के उल्लंघन के आरोप हैं. दीपक को कई राजनेताओं का करीबी माना जाता है. बताया जा रहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड केस में लॉबिस्ट दीपक तलवार का नाम आते ही वो फरार हो गया था.
एयरइंडिया द्वारा एयरबस विमानों की खरीद के दौरान तलवार ने बिचौलिये का काम किया और अपने द्वारा संचालित एनजीओ एडवांटेज इंडिया के खाते के 88 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा करवाए.