श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के सोपोर में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी (Terrorist) मारा गया. पुलिस ने कहा कि आंतकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोपोर के वदूरा पईन गांव में कल दोपहर घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

भारतीय सेना (Photo Credit- IANS)

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के सोपोर में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी (Terrorist) मारा गया. पुलिस ने कहा कि आंतकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोपोर के वदूरा पईन गांव में कल दोपहर घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

पुलिस ने बताया, "घेराव कड़ा करने पर छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और हथियारों व गोला-बारूद के साथ उसका शव बरामद हुआ है." उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की सटीक पहचान और वह किस समूह से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें  : जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस ने कहा कि जब तक घटनास्थल से सारी विस्फोटक सामग्री हटा नहीं ली जाती तब तक लोगों को वहां से दूर रहने की सलाह दी गई है. इस बीच, अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर सोपोर प्रखंड में आज सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है.

Share Now

\