श्रीनगर, 11 नवंबर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. कश्मीर जोन की पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ पुलवामा जिले के परिगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबल के जवान आतंकवादियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. पुलवामा के परिगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच ये एनकाउंटर अभी भी जारी है. आतंकी गतिविधि का पता चलने के बाद सुरक्षाबलों ने परिगाम क्षेत्र में बढ़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश के साथ पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिगाम इलाके में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. उस क्षेत्र में 1 से 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चालू है. सेना ने पूरे इलाके को घेरकर सील कर दिया है.
परिगाम इलाके में मुठभेड़
#WATCH | J&K: Encounter underway at Parigam area of Pulwama. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/PKS9G0bnx9
— ANI (@ANI) November 11, 2023
अधिकारियों के मुताबिक पुलिस और सेना ने पुलवामा जिले के परिगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस ने बताया कि शुरुआत में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई, जिसके बाद घेराबंदी कड़ी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
दो दिन पहले शोपियां में हुई थी मुठभेड़
शोपियां जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया. आतंकी की पहचान मैसर अहमद डार उर्फ आदिल के रूप में हुई है. वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़ा था. मुठभेड़ स्थल से संदिग्ध सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.